कटोरिया निवासी व तिलकामांझी विश्वविद्यालय के छात्र वरुण कुमार देवघर से कोचिंग की पढ़ाई घर अंडाल एक्सप्रेस पर सवार हाेने के लिए देवघर स्टेशन पहुंचा. ट्रेन स्टेशन से खुलने ही वाली थी.
इसलिए जल्दबाजी में ट्रेन में सवार होते वक्त वह फिसल गया अौर बोगी के नीचे आ गया. इसी बीच ट्रेन खुल गयी अौर छात्र पटरी के बीच में फंस गया. ट्रेन जाने के बाद यात्रियों ने वरुण को पटरी से उठाया. हालांकि इस क्रम में वरुण के सिर में चोट आयी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.