23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर के आसपास गेरूआ रंग के होंगे भवन

देवघर: श्रावणी मेला 2017 में श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में तैयारी संबंधित बैठक हुई. बैठक में देवघर में ‘प्रसाद’ योजना के तहत होने वाले कार्यों को लेकर कन्सलटेंट फर्म आइडीइसी के प्रतिनिधि प्रशांत […]

देवघर: श्रावणी मेला 2017 में श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में तैयारी संबंधित बैठक हुई. बैठक में देवघर में ‘प्रसाद’ योजना के तहत होने वाले कार्यों को लेकर कन्सलटेंट फर्म आइडीइसी के प्रतिनिधि प्रशांत कुमार ने प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया. प्रसाद योजना अन्तर्गत देवघर को विकसित करने के लिए तत्काल 31.5 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है.
डीपीआर के अनुसार चार रोड का निर्माण होगा. इसमें शिवगंगा लेन, बैद्यनाथ लेन, क्यू काॅम्पलेक्स व कांवरिया पथ को विकसित किये जायेगे. शिवगंगा के चारों तरफ पेभमेंट किया जायेगा, फुटपाथ बनाया जायेगा व घाट में कपड़ा बदलने के लिए कमरा बनाया जायेगा. शिवगंगा इलाके में वाहनों का परिचालन बंद करने के लिए ड्राॅप गेट बनाया जायेगा व शिवगंगा पर चार मेहराव बनाये जायेगे. कांवरिया पथ में बालू को बरकरार रखने के लिए फिलिंग के साथ कवर रोड बनाये जायेंगे व किनारे में वृक्षारोपण होगा. मंदिर के अगल-बगल के मकानों को सुसज्जित किया जायेगा व मकानों को गेरूवा रंग से रंगा जायेगा. महत्वपूर्ण पथों पर ड्रेनेज को सिमित किया जायेगा. दुकानों के फ्रंट स्पेस को सीमित किया जायेगा. सड़क की चौड़ाई को बरकरार रखा जायेगा.
भुरभुरा व जसीडीह में बनेगा डोरमेट्री
शहर के प्रमुख चार स्थलों पर जंक्शन बनाया जायेगा, इसमें चारों तरफ वृक्षारोपण व बीच में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. नंदन पहाड़ में एम्फी थियेटर बनायी जायेगी. भुरभुरा मैदान व जसीडीह में यात्रियों के लिए डोरमेट्री का निर्माण होगा. यहां यात्रियों के ठहराव की सुविधा होगी. डीपीआर की स्वीकृति के बाद सरकार के स्तर से योजना पर काम होगा. इसमें इस वर्ष श्रावणी मेला से पहले छोटे-छोटे महत्वपूर्ण कार्य चालू होने की संभावना है.
कांवरिया पथ में होगा अंडर ग्राउंट केबलिंग
डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को श्रावणी मेला के लिए अनुमानित बजट प्राक्कलन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विगत श्रावणी मेला में क्रय किये गये स्थाई उपस्करों की सूची तैयार कर इसके कार्यशील व निष्क्रियता की रिपाेर्ट मांगी गयी. कांवरिया पथ में सभी विद्युत पोल हटाकर अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य शीघ्र चालू करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया. रुट लाइन में सिंघवा के पास थोड़ा संशोधन कर दो किलोमीटर की कमी करने का निर्णय लिया गया. इस बार श्रद्धालुओं के व्यापक आवासन के लिए टेंट सीटी निर्माण व कुमैठा में एक पुलिस पोस्ट निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी जनमजेय ठाकुर, नगर निगम सीइओ संजय कुमार सिंह, मंदिर प्रभारी बीके झा समेत अन्य पदाधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें