21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत सहायक श्रमायुक्त के घर लाखों की चोरी

देवघर : शहर में बाइक चोरी व गृह चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. लगातार चोरी की घटनाअों को अंजाम देकर चोर गिरोह के सदस्य पुलिस को खुली चुनौती देने पर आमदा हैं. इस बार चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी मुहल्ला स्थित गली नंबर तीन में रहने वाले सेवानिवृत प्रभारी सहायक […]

देवघर : शहर में बाइक चोरी व गृह चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. लगातार चोरी की घटनाअों को अंजाम देकर चोर गिरोह के सदस्य पुलिस को खुली चुनौती देने पर आमदा हैं. इस बार चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी मुहल्ला स्थित गली नंबर तीन में रहने वाले सेवानिवृत प्रभारी सहायक श्रमायुक्त सोमेंद्र नारायण के घर घटना को अंजाम देकर लाखों रूपये के आभूषण, महंगी साड़ियां, लैपटॉप समेत सोनी कंपनी का एक कमैरा चोरी कर लिया.
इस बात का खुलासा सेवानिवृत प्रभारी श्रमायुक्त की अोर से घटना के बावत नगर थाना में दिये गये शिकायत से हुआ. नगर पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद बुधवार को थाना कांड संख्या- 34/17 अंकित करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
कैसे हुई घटना : श्री नारायण ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे सपिरवार 12 जनवरी 2017 को आवश्यक कार्य के लिए अहमदाबाद गये थे. इस दौरान घर में लंबे समय से काम करने वाली कोरियासा निवासी रेडो देवी को जिम्मेवारी सौंप कर गये थे. इस बीच 16 जनवरी को मकान के समीप रहने वाले पड़ोसी ने फोन पर सूचना देते हुए कहा कि आपके घर का दरवाजा खुला है. सूचना पाते ही वहां से चले.

17 की शाम जसीडीह होते हुए देवघर घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का चौखट उखड़ा हुआ है अौर अंदर आलमीरा का शीशा टूटा अौर आलमीरा खुला हुआ है. घर के सभी सदस्यों ने छानबीन करना शुरू किया तो पाया कि आलमीरा के अंदर रखा हुआ आभूषण व कपड़ा गायब है. आभूषणों में दो भर का सोने का चेन, दो जोड़ी सोने की अंगूठी, 8 पीस भगवान जी का सोने-चांदी का लॉकेट, चांदी का दो चम्मच, 20 पीस चांदी का पायल,दो पीस कमरधनी, गठिया, एक लैपटॉप, एक कैमरा(सोनी) , चार पीस बनारसी साड़ियां, 8पीस सिल्क की साड़ी आदि चीजें चोर घर के अंदर से ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें