11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला सरदार पंडा की ताजपोशी का, आखिर कौन जारी करेगा अधिसूचना

देवघर: 46 वर्षों के बाद सरदार पंडा गद्दी विवाद का पटाक्षेप तो हो गया, लेकिन सरदार पंडा की ताजपोशी को लेकर कोर्ट के निर्णय के 40 दिन बाद भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि कोर्ट से दसवें सरदार पंडा के लिए अजीतानंद ओझा के नाम पर मुहर लगने के बाद उनके वंशज व […]

देवघर: 46 वर्षों के बाद सरदार पंडा गद्दी विवाद का पटाक्षेप तो हो गया, लेकिन सरदार पंडा की ताजपोशी को लेकर कोर्ट के निर्णय के 40 दिन बाद भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि कोर्ट से दसवें सरदार पंडा के लिए अजीतानंद ओझा के नाम पर मुहर लगने के बाद उनके वंशज व तीर्थ-पुरोहित समाज ताजपोशी के लिए तैयार हैं. उन्होंने 18 जनवरी की मुहूर्त भी निकाल रखी थी.

लेकिन ताजपोशी हो न सकी. क्यों नहीं हुई और आगे कब होगी, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है. इसे लेकर देव नगरी में तरह-तरह की चरचा गरम है. बुधवार को भी लोगों के बीच इस मुद्दे पर लगातार बात होती रही. बिना किसी स्पष्टीकरण व सूचना के ताजपोशी का समय टल गया. कहा जा रहा है कि ताजपोशी नहीं होने की सबसे बड़ी वजह सरकारी अधिसूचना जारी नहीं होना है.

वैसे कई लोग ताजपोशी टलने के लिए सूतक को वजह मान रहे हैं. वैसे इसकी पक्की जानकारी जिला प्रशासन समेत मंदिर से जुड़े किसी अधिकारी को नहीं है कि अधिसूचना कब जारी होगी और कैसे जारी होगी. गौरतलब है कि सरदार पंडा के फैसले के बारे में कोर्ट के द्वारा सरकार को सूचित कर दिया गया है. उनके वंशजों के द्वारा भी श्राइन बोर्ड व बोर्ड के सीइओ को ताजपोशी के बारे में पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी थी. लेकिन इसका क्या जवाब आया इसकी सूचना किसी के पास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें