इस बीच उनके माधोपुर स्थित दुकान के स्टाफ को सोमवार दोपहर में अशोक ने कॉल कर मुश्किल में फंसे होने की बात कही. उसने कहा मंदिर मोड़ का रास्ता दिखाने के नाम पर उसे कोई ले गया. इसके बाद अशोक का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद ही वे लोग अनहोनी की आशंका पर शिकायत करने नगर थाना पहुंचे. हालांकि प्रथम द्रष्टया नगर पुलिस का मानना है कि घटनास्थल यहां नहीं पड़ रहा है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
रहस्यमय परिस्थिति में युवक लापता
देवघर. रहस्यमय परिस्थिति में साहेब पोखर रोड कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी एक युवक के गायब होने का मामला सामने आया है. सोमवार शाम में लापता अशोक कुमार के भाई बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रायचोर निवासी अंबिका यादव शिकायत करने नगर थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह में उसके भाई देवघर […]
देवघर. रहस्यमय परिस्थिति में साहेब पोखर रोड कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी एक युवक के गायब होने का मामला सामने आया है. सोमवार शाम में लापता अशोक कुमार के भाई बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रायचोर निवासी अंबिका यादव शिकायत करने नगर थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह में उसके भाई देवघर के लिये चले थे. करीब 11 बजे उन्होंने मोबाइल पर कॉल कर पहुंचने की बात बतायी थी, किंतु रातभर वे घर नहीं आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement