मधुपुर : शनिवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा शहर के भगत सिंह चौक, कुंडु बंगला रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध दुकानों व प्रतिष्ठानों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के खिलाफ कार्रवाई की. अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों के बाहर लगे, छज्जा आदि को जेसीबी से हटाया गया. अवैध रूप से सड़क किनारे लगे दुकानों को हटाया गया. इस दौरान भगत सिंह चौक में अतिक्रमण हटाने के क्रम में कुछ लोगों ने प्रशासन के साथ नोक-झोंक किया.
समझा बुझा कर अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया. इस अवसर पर एसडीओ रामवृक्ष महतो ने कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में माइकिंग कराया गया था. बावजूद इसके लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया. शहर के स्टेशन रोड, हाजी गली, हटिया रोड समेत अन्य जगहों पर अतिक्रमण हटाया जायेगा. हर हाल में शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी रंजन सिन्हा, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार समेत पुलिस अधिकारी व जवान थे.