देवघर : नववर्ष सह आदिवासीय सोहराय मिलन समारोह का आयोजन रविवार को एएस कॉलेज विज्ञान संकाय परिसर में होगा. आदिवासी छात्र संघ देवघर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व एसपी ए विजयालक्ष्मी होंगे. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व डीआइजी सिदो हेंब्रम करेंगे. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बंधु
तिर्की, एएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, डॉ संजय कुमार, एएस कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ एन शर्मा, यूजीसी के पूर्व सचिव इजे सोरेन आदि मौजूद रहेंगे. यह जानकारी संघ के प्रेस प्रभारी ब्रज किशोर मुर्मू ने दी.