देवघर: नगर निगम के मेयर राजनारायण खवाड़े ने सदर अस्पताल में आइसीयू निर्माण के लिए 1.25 लाख की मदद प्रबंधन को की थी, लेकिन दो साल गुजर जाने के बाद भी उस राशि को प्रबंधन खर्च नहीं कर सका.
यह पैसा अस्पताल प्रबंधन के खाते में यूं ही पड़ा हुआ है. इस संबंध में सीएस डॉ दिवाकर कामत को जानकारी होने के बाद उन्होंने पड़ताल करायी. पड़ताल के बाद पैसे पड़े होने पर उन्होंने विशेष दूत के माध्यम से मेयर से संपर्क कर उस राशि को ब्लड बैंक में तीन फ्रीज खरीदने का प्रस्ताव दिया.
सीएस ने कहा कि 1.25 लाख में आइसीयू बनाना संभव नहीं है. इसके लिए पांच से छह लाख रूपये खर्च आयेगा. मेयर चाहें तो राशि का उपयोग हो जायेगा. नहीं तो वे चाहें तो उसे वापस भी ले सकते हैं. सहमति मिली तो उसे विकास मद में खर्च किया जायेगा.