23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेधड़क चंदा उगाही से राहगीर परेशान

सारठ बाजार : संस्कृत में श्लोक है विद्या ददाति विनयम यानी विद्या विनम्रता देती है. लेकिन सारठ प्रखंड की सड़कों से गुजरते हुए इन दिनों जगह-जगह इस श्लोक के उलट दृश्य नजर आते हैं. विद्या की देवी सरस्वती की अराधना के नाम पर विद्यार्थियों की कई टोली विनम्रता और लोगों की परेशानी को ताक पर […]

सारठ बाजार : संस्कृत में श्लोक है विद्या ददाति विनयम यानी विद्या विनम्रता देती है. लेकिन सारठ प्रखंड की सड़कों से गुजरते हुए इन दिनों जगह-जगह इस श्लोक के उलट दृश्य नजर आते हैं. विद्या की देवी सरस्वती की अराधना के नाम पर विद्यार्थियों की कई टोली विनम्रता और लोगों की परेशानी को ताक पर रखकर चंदा वसूली कर रही है. इस कारण जगह-जगह सड़कें जाम हो जा रही हैं. इतना ही नहीं कई जगह तो सरस्वती के कथित पुत्र मां सरस्वती की पूजा के नाम पर वाहन चालकों को परेशान भी करते हैं.

कई वाहन चालकों ने अपना दुखड़ा सुनाते कहा कि कई जगहों पर जबर्दस्ती चंदा की वसूली की जा रही है. इस कारण वाहन लेकर सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा है. आलम यह है कि चंदा वसूली की टोली गैर-व्यवसायिक वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे. वे छोटे-छोट वाहन लेकर गुजर रहे चालकों से भी सरस्वती पूजा के चंदे की मांग कर रहे हैं. वे इस बात से शायद अनभिज्ञ हैं कि यह ट्रॉफिक नियमों का उल्लंघन तो है ही, लेकिन इससे क्षेत्र की छवि भी खराब होती है. उन्हें नहीं मालूम कि सड़क से गुजरने वाले दूसरे जिले व राज्य के वाहन चालक अपने अनुभव जब लोगों को बतायेंगे तो इलाके की छवि धूमिल होगी.

सड़क पर नहीं हो चंदा वसूली
सारठ के मुखिया अनिल राव ने कहा कि बच्चों को पूजा में सबों को मिलकर सहयोग करना चाहिए. लेकिन बच्चे सड़क पर चन्दा की वसूली न करें. इससे दुर्घटना की आशंका रहती है.
समाज से एकत्र करें चंदा
जिप सदस्य पिंकी कुमारी ने कहा कि सड़क पर चंदा वसूली के क्रम में अक्सर दुर्घटना होती हैं. जरा सी गलती होने पर वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसिलिए सड़क पर चंदा की वसूली न हो. बच्चे आसपास के समाज से चंदा एकत्र कर पूजा करें.
चंदा के नाम पर ना करें परेशान
समाज सेवी प्रमोद विद्यार्थी ने कहा कि वे खुद भी अपने घर में सरस्वती पूजा करते हैं. उनके बच्चे भी मां सरस्वती का पूजा करते हैं. लेकिन कई जगहों पर चंन्दा के नाम पर वाहनों को रोककर जबरन चंदा लिया जाता है. यह ठीक नहीं है. चंदा देने से बचने के लिए कई बार वाहन चालक वाहन की गति बढ़ा देते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका रहती है.
बच्चों को रोकें अभिभावक
मुखिया जयदेव महरा ने कहा कि अभिभावक बच्चों को इस तरह की गतिविधि में शामिल होने से रोकें. कहा कि सरस्वती पूजा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. लेकिन जबरन चंदा वसूली गलत हैं.
राहगीरों को परेशान करना गलत
समाज सेवी महेश सिंह ने बताया कि देवघर से सारठ आने के क्रम में कई जगहों पर चंदा मांगा जाता है. इससे परेशानी होती है. कहा कि वे अपने पंचायत व आसपास के गांव के युवकों को सरस्वती पूजा के लिए चंदा देते हैं. लेकिन सड़क पर वाहन रोक कर चंदा वसूली से राहगीरों को परेशानी होती है.
गांव-घर से जमा करें चंदा
शिक्षक दिलीप राय ने कहा कि सरस्वती पूजा के नाम पर जबरन चंदा नहीं मांगना चाहिए. लोगों से उनकी स्वेच्छा के अनुरुप अपील करें. गांव-घर व अपने पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लेकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें.
लोगों की परेशानी समझें बच्चे
जयराम पोद्दार ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा वे सभी के सहयोग से करते हैं, लेकिन कई जगहों पर गाड़ी रोककर चंदा उठाया जाता हैं. इससे लोग परेशान हो जाते हैं. यह बात उन्हें समझनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें