18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा तीन घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन

जसीडीह : किऊल से चलकर बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंचने वाली 63163 अप ईएमयू सवारी गाड़ी में डकैती की घटना के बाद आक्रोशित रेल यात्रियों ने जमुई व झाझा स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने पर जमकर हो-हल्ला मचाया. इस कारण सवारी गाड़ी उक्त स्टेशनों पर घंटो खड़ी रही. इस कारण ईएमयू गाड़ी अपने निर्धारित समय (17.45 मिनट) […]

जसीडीह : किऊल से चलकर बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंचने वाली 63163 अप ईएमयू सवारी गाड़ी में डकैती की घटना के बाद आक्रोशित रेल यात्रियों ने जमुई व झाझा स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने पर जमकर हो-हल्ला मचाया. इस कारण सवारी गाड़ी उक्त स्टेशनों पर घंटो खड़ी रही. इस कारण ईएमयू गाड़ी अपने निर्धारित समय (17.45 मिनट) से सवा तीन घंटे विलंब यानि लगभग नौ बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची. जहां यात्रियों ने राहत की सांस ली. उल्लेखनीय है कि बिहार के जमुई जिलांंतर्गत इसी कुंदरहाल्ट के समीप चार-पांच बरस पहले नक्सलियों ने धनबाद-इंटरसिटी एक्सप्रेस में बड़ी वारदात को अंजाम देकर कई पुलिस कर्मियों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया था.
देवघर. देर शाम झाझा-किऊल रेलखंड के कुंदर हाल्ट के समीप किऊल-बैद्यनाथधाम ईएमयू सवारी गाड़ी में पारंपरिक हथियारों से लैस अपराधियों ने ट्रेन की छठे बोगी(इंजन के बाद छह नंबर) में सवार आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अपराधी चलती ट्रेन से ही उतर कर पास के जंगल में फरार हो गये. हालांकि कई पीड़ित रेल यात्रियों ने जमुई रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जबकि ट्रेन की बोगी में सवार यात्रियों में घटना को लेकर दहशत जसीडीह स्टेशन में देखी गयी. उनमें से कई यात्रियों ने घटना के बावत आपबीती प्रभात खबर के साथ साझा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें