21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर अनुमंडल में भी पीएमजीएसवाइ सड़कों की हालत खराब

देवघर: मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत एनपीसीसी द्वारा निर्मित 11 सड़कों में गड़बड़ी पर प्राथमिकी तो दर्ज हो गयी. अब इसी तर्ज पर देवघर अनुमंडल क्षेत्र के भी पीएमजीएसवाइ सड़कों की जांच की जरूरत है. देवघर अनुमंडल क्षेत्र में मोहनपुर, देवघर, सोनारायठाढ़ी व देवीपुर प्रखंड में पीएमजीएसवाइ सड़कें सर्वाधिक […]

देवघर: मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत एनपीसीसी द्वारा निर्मित 11 सड़कों में गड़बड़ी पर प्राथमिकी तो दर्ज हो गयी. अब इसी तर्ज पर देवघर अनुमंडल क्षेत्र के भी पीएमजीएसवाइ सड़कों की जांच की जरूरत है. देवघर अनुमंडल क्षेत्र में मोहनपुर, देवघर, सोनारायठाढ़ी व देवीपुर प्रखंड में पीएमजीएसवाइ सड़कें सर्वाधिक जर्जर है. उक्त सड़कों का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) देवघर कार्यालय से करायी गयी है, लेकिन सड़कों के निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग के अभाव में कई सड़कें निर्धारित समये पहले ही उखड़ने लगी है.

मापदंडों के अनुसार उक्त सड़कों का मैटेनेंस पांच वर्षों तक निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को करना है, लेकिन सड़कों एक वर्ष के अंदर ही दम तोड़ने लगती है. इससे गुणवत्ता की पोल खुल जाती है. बताया जाता है कि आरइओ द्वारा जिस एजेंसी को टेंडर आवंटित किया जाता है, उसमें अधिकांश एजेंसी पेटी कांट्रेक्ट पर कार्य किसी भी अनुभवहीन ठेकेदारों को कार्य सौंप देती है. इसमें विभाग भी गंभीरता नहीं दिखाती है व आनन-फानन में पेटी कॉंट्रेक्टर कार्य कर खानापूर्ति कर देती है. देवघर अनुमंडल में मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी प्रखंड में कई सड़कों की हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. अब देवघर अनुमंडल की सड़कों की जांच की मांग उठने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें