पिस्तौल सटा कर उसके दस वर्षीय बेटे अनमोल को भी कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने दो सोने का चेन, कान की बाली, चांदी का दो सिकड़ी, सोने का झुमका, लॉकेट, नगद पांच हजार, चांद के कई अन्य जेवरात आदि लूट लिया. जेवरात में 30 भर चांदी व साढ़े तीन भर सोना शामिल है. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने पति व बेटा को जान से मारने की धमकी भी दी.
अपराधियों की उम्र 25-30 वर्ष बताया जाता है, जो फुल पैंट व जैकेट पहना हुआ था. बताया जाता है कि अपराधियों ने अपने साथ दो मोबाइल भी लूट ली है. घटना को लेकर रीना देवी के बयान पर पुलिस ने नवाडीह के ही पैंतर दास, सुरज दास, रोबिन दास, चंद्रदेव दास को नामजद बनाया गया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 389/16 भादवी धारा 341, 342, 325, 458, 380, 506, 120बी/34 दर्ज किया गया है.