18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वागत में पिकनिक स्थल तैयार

मधुपुर: नववर्ष की स्वागत को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल है. शहर व ग्रामीण इलाको में दर्जनों जगह नववर्ष को उत्साह व उमंग के साथ मनाने के लिए शनिवार की शाम से ही डीजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिलन समारोह आदि कार्यक्रम किया गया है. युवाओं में खासा जोश देखा जा रहा है. नववर्ष के […]

मधुपुर: नववर्ष की स्वागत को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल है. शहर व ग्रामीण इलाको में दर्जनों जगह नववर्ष को उत्साह व उमंग के साथ मनाने के लिए शनिवार की शाम से ही डीजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिलन समारोह आदि कार्यक्रम किया गया है. युवाओं में खासा जोश देखा जा रहा है. नववर्ष के पहले दिन रविवार को पिकनिक मनाने के लिए भी लोगों ने तैयारी कर ली है.

मधुपुर के बुढैय पहाड, बकुलिया झरना, बुढी बगीचा, भुभुकदाहा आदि जगहो में सुबह से ही वनभोजन के लिए पूर्व की भांति भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. वहीं हजारो की संख्या में लोग पाथरोल काली मंदिर व मधुपुर के पंचमंदिर, शिव मंदिर, राम मंदिर आदि जगहों में जाकर दर्शन पूजा करेंगे. पिकनिक स्थलो में जाने के लिए अलग-अलग वाहनो की व्यवस्था वाहन संचालको द्वारा की गयी है.

शहर से 25 किलोमीटर दुर स्थित बुढैय के लिए बस व ऑटो पूर्व की भांति चलेंगे. इसके अलावे लोग अपने वाहन से भी उक्त स्थलों पर जा सकते हैं. भुभुकदाहा, बकुलिया झरना व बुढी बगीचा जाने के लिए लोगों को अपना वाहन का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इन तीनों ही जगह की दूरी औसतन 6-8 किलोमीटर है. प्रशासन भी इन जगहों पर सतर्कता बरत रही है.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सभी पिकनिक स्थलो पर प्रशासन नजर रखेगी. शराब पीकर उत्पात मचाने वालो के खिलाफ पुलिस कडी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें