क्रय केंद्र खोलने के लिए पैक्सों की सूची में फिर से फेरबदल होने वाला है. शनिवार को बकायेदार पैक्सों का नाम सूची से हटाने का कार्य चलता रहा. बकायेदार पैक्सों का नाम सूची से हटने के बाद डीसी द्वारा उक्त सूची का अनुमोदन किया जायेगा. सूची को नॉकॉफ संंस्था को सौंप दी जायेगी, जिसे ऑनलाइन किया जायेगा. अभी भी धान क्रय केंद्र खोलने की प्रक्रिया में करीब एक सप्ताह का समय लगने का अनुमान है.
डीसी ने पैक्स अध्यक्षों को साफ-सुथरी धान की खरीदारी करने का निर्देश दिया है. पैक्सों में उन किसानों से धान खरीदना है, जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है.