प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि आरोपित एक सफेद स्कॉर्पियो व जायलो गाड़ी से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. आरोपितों के हाथों में रायफल-पिस्तौल था. घर घुसते ही उनलोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की. घर में रखे सामानों को जबरन ले गये. परिजनों को जिंदा जलाने व बच्चों को किडनेप करने की धमकी भी दी. अहले सुबह पांच बजे पहुंचकर भी उनलोगों ने आतंक मचाया व केस नहीं करने की धमकी देकर चले गये. इसी कांड में उक्त स्कॉर्पियो सहित जायलो गाड़ी को नगर पुलिस ने जब्त किया था. उस दिन एक पक्ष के लोगों द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी छुड़ाने के लिये काफी मशक्कत की गयी थी, किंतु पुलिस किसी दबाव में नहीं झुकी थी और स्कॉर्पियो समेत जायलो गाड़ी की जब्ती सूची बना कर कोर्ट भेज दिया गया था.
Advertisement
फायरिंग कांड में जब्त गाड़ी बिहार के एक विधायक की
देवघर: नगर थानांतर्गत बरमसिया शंकर विहार मुहल्ले के एक भूखंड को लेकर रैयतों व पड़ोस में बसोवास कर रहे एक परिवार के लोगों के बीच मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग मामले में जब्त स्कार्पियो गाड़ी (बीआर 01 पीजी 3620) बिहार के एक विधायक की है. उक्त स्कॉर्पियो को नगर पुलिस ने घटनास्थल से ही जब्त कर […]
देवघर: नगर थानांतर्गत बरमसिया शंकर विहार मुहल्ले के एक भूखंड को लेकर रैयतों व पड़ोस में बसोवास कर रहे एक परिवार के लोगों के बीच मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग मामले में जब्त स्कार्पियो गाड़ी (बीआर 01 पीजी 3620) बिहार के एक विधायक की है. उक्त स्कॉर्पियो को नगर पुलिस ने घटनास्थल से ही जब्त कर थाना लायी थी. नगर पुलिस द्वारा परिवहन कार्यालय से सत्यापन कराने पर पता चला कि कांड में दर्ज उक्त स्कॉर्पियो (बीआर 01 पीजी 3620) बिहार विधानसभा की विधायक अरुणा देवी के नाम से पंजीकृत है.
पंजीयन रिकॉर्ड में विधायक का वर्तमान पता ए ब्लॉक फ्लैट नंबर-104 दारोगा राय पथ पटना व स्थायी पता के तौर पर नवादा जिले के वारसलिगंज थाना क्षेत्र का अप्सरा अंकित है. एक भूखंड के मामले में खतियानी रैयत की बारिस चुनिया देवी ने आर्म्स एक्ट व छिनतई से संबंधित प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 672/16 भादवि की धारा 143, 341, 323, 337, 448, 379 के तहत दर्ज करायी थी. मामले में कमलकिशोर कुंवर, उपेंद्र सिंह, गुड्डू कुमार व अज्ञात को आरोपित बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement