देवघर: राजकीयकृत मध्य विद्यालय बंपास टाउन में फर्जी नामांकन की जांच के लिए सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता मंगलवार को विद्यालय पहुंचे. जिला प्रशासन को मिली शिकायत के आधार पर जांच के लिए विद्यालय पहुंचे सिविल एसडीओ ने करीब 40 मिनट के दौरान नामांकित पंजी, छात्रों की उपस्थिति पंजी की जांच की.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाश लायक से कई बिंदुओं पर पूछताछ भी की. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थिति छात्रों की संख्या करीब पचास फीसदी थी.
जबकि नामांकित छात्रों की संख्या 415 है. विद्यालय में मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम का संचालन हो रहा था. लेकिन, पेयजल का घोर अभाव था. शौचालय की स्थिति भी दयनीय पायी गयी. सिविल एसडीओ ने कहा कि शिकायत के आधार पर फर्जी नामांकन की जांच करने पहुंचा था. विद्यालय से जुड़े हर गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया है. फर्जी नामांकन से संबंधित पूरी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त को सौंपेंगे.