देवघर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बबलू कुमार ने कहा कि एएस कॉलेज में स्नातक का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. साथ ही इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है. इस वजह से कॉलेज में छात्रों की भीड़ लग जाती है. लेकिन, शिक्षकेतर कर्मचारी छात्रों को सहयोग नहीं करते हैं.
उलटे छात्रों के साथ र्दुव्यवहार किया जाता है. इससे छात्रों में काफी निराशा है. परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल कॉलेज के प्रिंसिपल से मिल कर पूरी स्थिति से अवगत कराये हैं.
साथ ही मांग किया गया है कि समस्या का समाधान अविलंब कराये. वरना परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में नगर सह मंत्री सूरज कुमार झा, कॉलेज अध्यक्ष उत्तम शाही, सोमनाथ तिवारी, विक्रम यादव, सोनाक्षी कुमारी, वीणा कुमारी, सौरभ कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे.