महाविद्यालय निरीक्षक, वित्तीय सलाहकार एवं सहायक कुलसचिव के कार्यालय को भी संसाधनों से युक्त बनाने का निर्णय लेते हुए उपस्कर खरीदने का निर्णय लिया गया. कुलपति के आवासीय कार्यालय एवं कुलसचिव के कार्यालय के लिए भी नये कंप्यूटर की खरीद होगी. विभागध्यक्षों को प्रयोगशाला स्थापित कराने के लिए लैब टेबुल एवं रैक खरीदने को मंजूरी दी गयी. बेकार पड़ी उत्तर पुस्तिका बेचने एवं नयी गाड़ी खरीदने का अनुमति भी क्रय समिति से ले ली गयी.
बैठक में प्रतिकुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, कुलसचिव डॉ प्रसून्न कुमार घोष, वित्त पदाधिकारी डॉ काशीनाथ झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. इधर वित्त समिति की बैठक में विश्वविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी का नवंबर माह का वेतन एवं पेंशन भुगतान का निर्णय लिया गया. आंतरिक फंड से लोन लेकर शिक्षकों का नवंबर माह का करीब छह करोड़ रुपये भुगतान किया जायेगा. अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय सरकारी दर से भुगतान किया जायेगा. वहीं क्रय समिति की बैठक में लिए गये निर्णयों को अनुमोदित किया गया.