अधूरी सड़क के कारण अक्सर होती है दुर्घटना
फरवरी में पूरा हो जाना था निर्माण
मधुपुर : प्रखंड के जगदीशपुर के निकट प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ढाकोडीह आरईओ पथ से दुलमपुर पीडब्लूडी पथ तक निर्मित होने वाली सडक तीन वर्ष बाद भी अधूरी है. सडक दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. सडक पर आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. 48.56 लाख की लागत से 1.72 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण होना है.
काम स्टेफिक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. निर्माण कार्य 21 अगस्त 2013 को प्रारंभ हुआ. 18 महीने में इसे पूरा करना था. कार्य समाप्ति की अवधि 20 फरवरी 2015 था. लेकिन आज तक सड़क बन नहीं सकी. सडक पर पत्थर निकल आये हैं. इस कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है. कुछ माह पूर्व ही प्रधानमंत्री सड़क योजना में अनियमितता की जांच को लेकर रांची से एक उच्च स्तरीय कमिटी बनायी गयी थी. कमिटी ने कई सड़को की जांच भी की. लेकिन न तो अनियमितता को लेकर कोई कार्रवाई हुई और न ही अधूरे निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई हुई.