जानकारी हो कि 30 नवंबर को कुएं से विवाहिता झूना देवी समेत उसके बच्चे-बच्ची की लाश बरामद की गयी थी. घटना को लेकर मृतका झूना देवी के पिता सुरेश दास द्वारा कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
मामले में गिरफ्तार झूना की सास मायावती देवी को कुंडा थाना की पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार किया था. इस मामले में कुंडा थाना कांड संख्या 137/16 भादवि की धारा 304बी, 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. झूना को प्रताड़ित करने के मामले में पूर्व में भी उसके पिता सुरेश ने महिला थाना समेत एसपी को आवेदन दिया था.