23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही बीज के मामले में झारखंड हो जाएगा आत्मनिर्भर: कृषि मंत्री

पालोजोरी: झारखंड के किसानों को बीज के लिए अब दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. जल्द ही झारखंड बीज के मामले में आत्मनर्भिर हो जाएगा. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से कुल 750 बीज ग्राम की स्थापना की गई है. जिसमें से धान के बीज के लिए 600 जबकि […]

पालोजोरी: झारखंड के किसानों को बीज के लिए अब दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. जल्द ही झारखंड बीज के मामले में आत्मनर्भिर हो जाएगा. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से कुल 750 बीज ग्राम की स्थापना की गई है. जिसमें से धान के बीज के लिए 600 जबकि गेंहू के बीच के लिए 150 बीज ग्राम स्थापित किया गया है. जहां उन्नत किस्म के बीज तैयार होंगे और इसे राज्य राज्य सरकार खरीदकर किसानों को उपलब्ध कराएगी. उक्त बातें राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मंगलवार को पालोजोरी के पहरूडीह पैक्स में गेंहू बीज के वितरण के क्रम में कही.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को इस बार समय से 50 प्रतिशत अनुदानित दर 15 रूपए 75 पैसे प्रति किलों पर गेंहू का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य के किसानों के लिए सरकार ने 80 हजार क्विंटल गेहूं बीज भारतीय बीज निगम से खरीदी गई है. हालांकि आवश्यकता कुल तीन लाख क्विंटल की थी. 150 बीज ग्राम में से 25 संताल परगना मेें ही हैं. इस वर्ष झारखंड में धान की रिकाॅर्ड पैदावार हुई है और इसमें सरकार द्वारा बनाए गए तालाब व डोभा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. किसानों को बेहतर लाभ देने के लिए सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1600 रूपया तय किया है. जिसमें से 1470 रूपया केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया है.
झारखंड सरकार द्वारा 130 रूपया किसानाें को बोनस के तौर पर अतिरिक्त दिया जा रहा है. निबंधित किसान ही धान का विक्रय कर सकते हैं. धान बेचने के एक सप्ताह के अंदर निंबंधित किसान के खाते में धान का पैसा पहुंच जाएगा. पालोजोरी के चार पैक्सों को नोडल पैक्स के रूप में चयनित करते हुए यहां कुल 823 क्विंटल गेंहू के बीज दिए गए हैं. पारदर्शी तरीके से गेहूं बीज का वितरण करने का निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया.
मौके पर मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष अनुराग आनंद, पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार, मनोरंजन महतो, बिनोद बिहार महतो, विष्णु राय, किशोर मंडल, रामचंद्र यादव, लाल मोहम्मद अंसारी, लुटन मंडल, पप्पु मंडल, अजय मंडल, रसीद अंसारी, दरोगा अंसारी, मनोज सोरेन, रमेश टुडू, कामदेव पंडित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें