देवघर: परिजनों व ग्रामीणों द्वारा पुलिस को आंदोलन का अल्टीमेटम दिये जाने के बाद सावन राज अपहरण कांड में अनुसंधान तेज हो गया है. सोमवार दिन भर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी समेत कई पुलिस अधिकारी नगर थाने में जमे रहे.
कांड में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों से थाने में सघन पूछताछ किया. पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं. उन सुराग के आधार पर पुलिस ने कुछ हथियार आदि भी बरामद किया है. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने ढ़ाकोडीह के एक ग्रामीण समेत सावन के दो दोस्तों से सघन पूछताछ की.
शाम में सावन के भाई व उसके साथ रहने वाले तीन छात्रों से भी बातचीत की गयी. इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की तह तक पहुंच चुकी है. शीघ्र मामले का खुलासा होगा. साक्ष्य संकलन चल रहा है. मामले में उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा है कि पुलिस को मदद करें. कुछ भी जानकारी मिले तो उसे शेयर करें. इस दौरान नगर थाना प्रभारी बिरजु गंझू व मधुपुर थाना प्रभारी केके साहू भी तफ्तीश में जुटे रहे.
बताते चलें कि नगर थानांतर्गत हरदला कुंड में रहने वाले बंसडीहा निवासी छात्र सावन राज घर जाने को कह कर 28 जनवरी को निकला था, तभी से वह गायब है. इस मामले में परिजनों ने उसके अपहरण का मामला नगर थाने में दर्ज कराया था. पुलिस ने सावन के दोस्त कपिलदेव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.