18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप, दो गिरफ्तार

मधुपुर: राजबाड़ी मोड़ स्थित मां भवानी ट्रेडर्स द्वारा प्रशिक्षण, नेटवर्किग व नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगी के आरोप में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कंपनी के दो अधिकारी मनोज कुमार व राकेश कुमार को हिरासत में लिया है. इस संबंध में सोमवार को यूपी के देवरिया जिला के हरैया-बसंतपुर […]

मधुपुर: राजबाड़ी मोड़ स्थित मां भवानी ट्रेडर्स द्वारा प्रशिक्षण, नेटवर्किग व नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगी के आरोप में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कंपनी के दो अधिकारी मनोज कुमार व राकेश कुमार को हिरासत में लिया है. इस संबंध में सोमवार को यूपी के देवरिया जिला के हरैया-बसंतपुर निवासी विनय कुमार सिंह द्वारा कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मधुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. विनय ने पुलिस को बताया कि कंपनी के कर्मियों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 35 हजार रुपया ठग लिया गया.

खाते में भेजी राशि

पीड़ित विनय कुमार सिंह ने कहा कि पैसे लेने के बाद कंपनी के लोगांे ने उन्हें कुछ दिन में ही भगा दिया. उन्होंने बताया कि 17 मई 13 को बैंक खाता संख्या 31798152284 में उनके पिताजी ने यूपी से पैसा जमा करवाया था. विनय ने पुलिस को बताया कि मां भवानी ट्रेडर्स में प्रशिक्षण व नौकरी के नाम पर झारखंड के किसी युवक को नहीं रखा जाता है. कंपनी में यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश आदि बाहरी राज्यों के युवकों को ही रखा जाता है. कंपनी में हजारों लोगांे से ठगी हुई है. उन्होंने कहा कि कंपनी ठगी का प्रशिक्षण देती है. अपने नेटवर्क में जोड़ने वाले को प्रोमोशन और मोटी तनख्वाह का लालच दी जाती है. हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने ठगी के मामला को सुनियोजित षडयंत्र बताया है.

पांच से हो रही पूछताछ

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मां भवानी ट्रेडर्स से मनोज कुमार व राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों कंपनी में रूबी डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे. मनोज लक्खीसराय का, जबकि राकेश नवादा का निवासी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए शेखपुरा निवासी शंभु कुमार, प्रदीप राउत, संजय राम, समस्तीपुर निवासी अजीत कुमार, बांका निवासी प्रवीण कुमार सिंह को भी हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें