Advertisement
तकनीक आधारित खेती से वंचित हैं संताल के कृषक
25 करोड़ की लागत मोहनपुर में बन कर तैयार है कृषि कॉलेज का भवन, पर अब तक नहीं शुरू हुई पढ़ाई देवघर : मोहनपुर स्थित बैजनडीह गांव में बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन रविंद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय बनकर तैयार है. लगभग 25 करोड़ की लागत से इस महाविद्यालय को तैयार किया गया है. इसमें […]
25 करोड़ की लागत मोहनपुर में बन कर तैयार है कृषि कॉलेज का भवन, पर अब तक नहीं शुरू हुई पढ़ाई
देवघर : मोहनपुर स्थित बैजनडीह गांव में बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन रविंद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय बनकर तैयार है. लगभग 25 करोड़ की लागत से इस महाविद्यालय को तैयार किया गया है. इसमें प्रशासनिक भवन, क्लास रुम, ब्वाज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल समेत अन्य भवन है. 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कृषि महाविद्यालय की आधारशिला रखी थी. डेढ़ वर्ष में कृषि महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य था, लेकिन भवनों के निर्माण में काफी देर लगी. अंतत: जून 2016 में कृषि महाविद्यालय का भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया. अब केवल फिनिशिंग व विद्युतीकरण कार्य शेष है. बावजूद अब तक कृषि महाविद्यालय चालू नहीं हुआ है. अब तो रख-रखाव के अभाव में धीरे-धीरे पूर्व में निर्मित भवनों की खिड़कियाें के शीशे टूटने लगे हैं.
कृषि महाविद्यालय अगर चालू हो गया तो संताल परगना के छात्रों को कृषि की तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ किसानों को भी तकनीकी खेती का प्रशिक्षण मिल पायेगा. मिट्टी की जांच व बीज का संवर्द्धन भी संताल परगना में ही बड़े पैमाने पर हो पायेगा. कृषि महाविद्यालय परिसर में तकनीकी कृषि के लिए डिमोस्ट्रेशन व उन्नत बीज तैयार करने की भी योजना है. उन्नत बीज के अभाव में संताल परगना के किसानों को समस्तीपुर, भागलपुर व बेंगलुरु से बीज मंगवाना पड़ता है. इस क्षेत्र के किसानों को उम्मीद है कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में रविंद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय चालू हो सकेगा.
जल्द शुरू करवायेंगे पढ़ाई : मंत्री
मोहनपुर में बने कृषि कॉलेज में जल्द ही पढ़ाई शुरू होगी. छह पहले ही इस कॉलेज को बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन कार्य में देरी हुई है. अब निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सीएम से बात करके कृषि कॉलेज में पढ़ाई शुरू करवायेंगे. इस कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाने से एग्रीकल्चर डिग्री की पढ़ाई के लिए छात्रों को दूसरे बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement