18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला के आरोपितों पर शिकंजा कसने की तैयारी

मामला चांदडीह गांव में कुंडा थाना की छापेमारी टीम पर हमला का नामजद आरोपितों का वारंट व इश्तेहार के बाद कोर्ट से किया जायेगा कुर्की के लिए प्रे देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में चोरी की बाइक के संदेह पर छापेमारी कर रही पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपितों के खिलाफ […]

मामला चांदडीह गांव में कुंडा थाना की छापेमारी टीम पर हमला का
नामजद आरोपितों का वारंट व इश्तेहार के बाद कोर्ट से किया जायेगा कुर्की के लिए प्रे
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में चोरी की बाइक के संदेह पर छापेमारी कर रही पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपितों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है. उक्त कांड के नामजद आरोपितों का सत्यापन करने के बाद पुलिस पहले अज्ञात की पहचान करेगी. इसके लिए कुंडा थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस बाबत नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय ने कहा कि बहुत जल्द आरोपितों के खिलाफ वारंट, इश्तेहार व फिर कुर्की निकलवाने के लिए कोर्ट से प्रे कराया जायेगा. इस संबंध में कांड के अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि जब्त बाइकों में से अधिकांश गाड़ियां चोरी के होने की आशंका है. कई गाड़ियों का सत्यापन परिवहन कार्यालय भेज कर कराया जा चुका है. उधर, पुलिस अपने सूत्रों की मदद से अज्ञात आरोपितों की भी पहचान करने में जुटी है. जानकारी हो कि तीन दिसंबर को चांदडीह निवासी फेकन साह के घर गुप्त सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि फेकन के घर के तहखाने में काफी मात्रा में चोरी की बाइक समेत अन्य समान रखा हुआ है. पुलिस को यह भी सूचना थी कि अन्य दो घरों में भी चोरी की बाइक रखी हुई है. छापेमारी कर पुलिस द्वारा 13 बाइक थाना भेज दिया गया था. अंत में पुलिस एक ट्रैक्टर पर तीन बाइक सहित पांच मोटरपंप व चार टीवी लोड करा ही रही थी कि करीब ढ़ाई सौ की संख्या में एकजुट महिला-पुरुषों ने षड़यंत्र के तहत छापेमारी टीम पर हमला कर उक्त सारे सामान छुड़ा लिये थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी भी की थी. मामले में थाना प्रभारी राजीव रंजन के बयान पर कुंडा थाना कांड संख्या 140/16 भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 325, 307, 353, 224, 504, 379, 427, 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में फेकन साह सहित ममता देवी, भागीरथ साह, तुलसी साह, भैरो साह, भैरो साह की पत्नी, सपन साह, महावीर साह, लक्ष्मी देवी, जयदेव साह, जयदेव साह का बेटा, कुलो उर्फ कुलदेव साह, जयराम साह, वामदेव उर्फ वोम साह, पंकज साह, रामदेव साह, राजेश कुमार साह, अवधेश साह, श्याम साह, बबलू साह, प्रदीप साह, रंजीत साह, संजय साह, महाप्रसाद साह, मकरध्वज कुमार साह, अविनाश कुमार साह व दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका ढ़ाका निवासी प्रमोद साह को नामजद और 200 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर षड़यंत्र के तहत पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से जख्मी करने, सरकारी संपति को क्षतिग्रस्त कर चोरी करने, पुलिस के कब्जे से बरामद सामान व गिरफ्तार आरोपितों को मुक्त कराने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें