18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु भक्ति ने दुनिया भर से शिष्यों को खींचा

रिखियापीठ : विश्व योग गुरु परमहंस स्वामी सत्यानंदजी का 93 वां जन्मोत्सव योग पूर्णिमा के रुप में मनाया जा रहा है. रिखियापीठ में योग पूर्णिमा उत्सव शनिवार से शुरू हुुआ. योग पूर्णिमा पर काशी के विद्वान पंडितों ने महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ किया. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. अपने […]

रिखियापीठ : विश्व योग गुरु परमहंस स्वामी सत्यानंदजी का 93 वां जन्मोत्सव योग पूर्णिमा के रुप में मनाया जा रहा है. रिखियापीठ में योग पूर्णिमा उत्सव शनिवार से शुरू हुुआ. योग पूर्णिमा पर काशी के विद्वान पंडितों ने महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ किया. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया.
अपने गुरु स्वामी सत्यांनदजी की भक्ति में दुुनिया के कोने-कोने से शिष्य रिखियापीठ पहुंचे हैं.13 दिसंबर को स्वामी सत्यानंदजी का जन्मदिवस मनाया जायेगा. पहले दिन ग्रामीणों को दान में गाय, रिक्शा, ठेला व घरेलू सामग्री दी गयी. विदेश से आये शिष्यों ने रिक्शा व ठेला में ग्रामीणों को बैठाया चलाकर बाहर तक ले गये. स्वामी निरंजनानंद जी ने कहा कि स्वामी सत्यानंदजी का संकल्प दान, सेवा व प्रेम है. गुरु की भक्ति तभी होगी, जब गुरु के संकल्पों को पूरा करेंगे. प्रेम से किये जाने वाला दान व सेवा ही गुरु की भक्ति है. गरीबों को रिक्शा व ठेला में जब बैठाकर उन्हें दान देंगे तो यह प्रेम व सेवा के साथ दान होगा. इस अवसर पर कन्याओं ने कीर्तन से गुरु की भक्ति समर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें