25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरवा गांव में कुएं में डूब कर तीन बच्चों की मौत

जसीडीह: थाना क्षेत्र के संग्राम लोढ़िया पंचायत अंतर्गत खरवा गांव में रहस्यमय परिस्थिति में कुएं में डूब कर तीन सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है. उधर पुलिस सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि घटना सास-बहू के बीच के विवाद का नतीजा है. सास के झगड़े के […]

जसीडीह: थाना क्षेत्र के संग्राम लोढ़िया पंचायत अंतर्गत खरवा गांव में रहस्यमय परिस्थिति में कुएं में डूब कर तीन सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है. उधर पुलिस सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि घटना सास-बहू के बीच के विवाद का नतीजा है. सास के झगड़े के बाद बहू ने तीनों बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी थी.

घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उनलोगों को बचाने के प्रयास से कुआं से निकाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. लोगों के प्रयास से टुनटुन पंडित की पत्नी रूबी देवी की तो जान बच गयी किंतु उनके दो पुत्री पार्वती कुमारी (6), राधा कुमारी (4) व पुत्र दिवाकर पंडित (8) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी किसी ने फोन पर जसीडीह थाने को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा व एसआइ टीएन सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. तीनों की लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता टुनटुन पंडित पेशे से ट्रैक्टर चालक हैं. घटना के पूर्व वे काम पर गये थे. वहीं परिजनों का कहना है कि कुआं जमीन के लेवल में है. तीनों बच्चे खेल-खेल में कुएं में डूब गये.

हालांकि गांव के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. रात तक मामले के रहस्य से परदा नहीं हट सका है. पुलिस छानबीन में जुटी है. मामले को लेकर इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने भी कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. पड़ताल के बाद जो भी फैक्ट सामने आयेगा. उस आधार पर मामला दर्ज कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें