मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णानंद सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 के बाद से विद्यालय में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की कमी है. कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. इस मौके पर लैंड प्रभारी ए के सिंह, अधिकारी फूल मोहम्मद अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सिंह आदि उपस्थित थे.
Advertisement
कोलियरी के अधिकारी लेंगे कक्षा
चितरा : राजकीयकृत उच्च विद्यालय में वर्षों से विज्ञान व गणित के शिक्षकों की कमी है. इसके मद्देनजर चितरा कोलियरी के अधिकारियों ने अच्छी पहल की है. कोलियरी के अधिकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को समय निकाल कर पठन-पाठन करायेंगे. कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने इसकी शुरुआत करते हुए उक्त बातें कहीं. मालूम हो […]
चितरा : राजकीयकृत उच्च विद्यालय में वर्षों से विज्ञान व गणित के शिक्षकों की कमी है. इसके मद्देनजर चितरा कोलियरी के अधिकारियों ने अच्छी पहल की है. कोलियरी के अधिकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को समय निकाल कर पठन-पाठन करायेंगे. कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने इसकी शुरुआत करते हुए उक्त बातें कहीं.
मालूम हो कि चितरा के निकट सहरजोरी के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सिंह ने छात्र-छात्राओं की शिक्षा के स्तर को सुधारने व शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए महाप्रबंधक को आवेदन दिया था. इस पर पहल करते हुए चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ने सिंह ने उच्च विद्यालय चितरा का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्र छात्राओं को भौतिकी विषय में ठोस, गैस, घनत्व, ईकाई व आयतन की परिभाषा सउदाहरण समझाया. साथ ही गणित में भी कुछ सवाल बच्चों से पूछा व उसका उत्तर समझाया. कहा कि अगर आप सभी ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो कोलियरी के पदाधिकारी समय निकाल कर आपको विज्ञान व गणित की पढ़ाई में मदद करेंगे. उन्होंने बिजली की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement