देवघर: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 18 फरवरी से आहूत की गयी है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए देवघर शाखा संघ की आम बैठक ललित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
इस संबंध में संघ के सचिव नंद किशोर गुप्ता व सहायक सचिव कमलेश कुमार ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी है.
उनलोगों संताल के सभी जिले के डाक सेवकों ने एकजुटता की अपील कर हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया है. उनकी नौ सूत्री मुख्य मांगें में शाखा डाकघरों का विभागीकरण, ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा देने, ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन में शामिल करने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, जीडीएस के मृतक परिवार को अनुकंपा लाभ देने, 25 प्रतिशत पोस्टमैन व एटीएस के पद ग्रामीण डाक सेवकों से भरने तथा शाखा डाकघरों का किराया 1500 रुपया करने आदि शामिल है.