18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवािसयों को मिलेगी स्मार्ट सुविधा

देवघर: देवघर नगर निगम के पूर्ण बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता मेयर रीता राज खवाड़े ने की. इसके कई निर्णय लिये गये. बैठक में कहा गया कि देवघर को स्मार्ट बनाने के लिए यहां के लोगाें को हर संभव सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. शहरी क्षेत्र के सभी सड़क-नाले का पक्कीकरण किया जायेगा. […]

देवघर: देवघर नगर निगम के पूर्ण बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता मेयर रीता राज खवाड़े ने की. इसके कई निर्णय लिये गये. बैठक में कहा गया कि देवघर को स्मार्ट बनाने के लिए यहां के लोगाें को हर संभव सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. शहरी क्षेत्र के सभी सड़क-नाले का पक्कीकरण किया जायेगा. इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. शहर में पेयजल की समस्या स्थायी रूप से दूर करने के लिए निर्बाध बिजली के लिए स्पेशन फिडर लगाने का प्रस्ताव पास कर बिजली विभाग को भेजा गया.

बोर्ड की बैठक में शहरी क्षेत्र में चल रहे शौचालय व आवास योजनाअों की प्रगति रिपोर्ट को रखा. इस पर सर्वप्रथम पार्षद गुलाब मिश्र ने आपत्ति दर्ज करायी. इसका समर्थन कई पार्षदों ने किया. सभी ने रिपोर्ट पर असहमति जतायी तथा संबंधित कर्मियों पर मनमानी व जनता से पैसे लेने तक का आरोप लगाया. बहस बढ़ता देख सीइओ संजय कुमार सिंह ने बीच-बचाव किया. सीइओ ने पुराने कार्यों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. उन्होंने टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. इसका पार्षद रीता चौरसिया, शैलजा देवी, शुभलक्ष्मी देवी व आशीष कुमार झा ने जमकर विरोध किया. सीइओ ने रांची, धनबाद, दुमका से तुलना कर कुछ टैक्स घटा कर इसे पास किया. बावजूद पार्षद अंत तक विरोध करते रहे. डिप्टी मेयर नीतू देवी ने नक्शा पास नहीं होने, तालाब योजना पुन: शुरू करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, होल्डिंग टैक्स, वाटर कनेक्शन में मिल रही शिकायत को दूर करने सहित कुल 16 एजेंडा लिखित रूप से दिया. देवघर नगर निगम से 14वें वित्त आयोग के पास कुल 44 योजनाओं को भेजा गया था. इसमें 11 योजनाएं पास हो गयी है. इस पर पार्षदों ने ताली बजा कर स्वागत किया. बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, सीइओ सहित पार्षद रीता चौरसिया, गीता शर्मा, रेणु सर्राफ, ललिता देवी, शैलजा देवी, मंजू देवी, राजन, आशीष झा, सुभाष राणा, गुलाब मिश्र, बबीता देवी, दिनेश यादव, कार्तिक यादव आदि अधिकांश जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

हर पोल में लगेगा लाइट
हर पोल में एलइडी लाइट लगाया जायेगा. इसके लिए इइएसएल कंपनी को टेंडर देने पर विचार किया जा रहा है. कंपनी को जन शिकायत त्वरित गति से दूर करने के लिए देवघर में एक कार्यालय खाेलने की शर्त रखी गयी है. वह सात साल तक लाइट का मेंटनेंस करेगा.
पूर्व मेयर भी पहुंचे
बोर्ड की बैठक के दौरान पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े भी निगम पहुंचे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि किसी भी तरह शिकायत होने पर सीधे फोन पर जानकारी देने का आग्रह किया.
सात माह बाद हुई पूर्ण बोर्ड की बैठक
नगर निगम के पूर्ण बोर्ड की बैठक सात माह बाद हुई. इस पर सीइओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि हर महीना निगम बोर्ड की बैठक होनी चाहिए, लेकिन धार्मिक नगरी होने से श्रावण व भादो महीना में मेला का लोड अधिक रहता है. इसमें पूरे कर्मचारियों को लगाना होता है. इसके बाद भी देवघर में गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा, देवोत्थान एकादशी आदि धार्मिक अनुष्ठान का दौर लगा रहा. इससे निगम के कई पुराने कार्य भी प्रभावित हुए हैं. वह पूरा नहीं हो पाया. बोर्ड की बैठक भी नहीं हो पायी. अब हर महीने नियमित बैठक कराने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें