Advertisement
आज व कल बंद रहेंगे बैंक
देवघर: नोटबंदी के 17वें दिन सभी बैंकों व पोस्ट अॉफिस में 500 व 1000 के नोटों को लोगों ने अपने खाते में जमा कराया. बैंक ने आरबीआइ के निर्देश के अनुसार बड़े नोटों के एवज में एक्सचेंज करना बंद कर दिया है. वहीं एक हजार का नोट बाजार में पूरी तरह बैन हो गया है. […]
देवघर: नोटबंदी के 17वें दिन सभी बैंकों व पोस्ट अॉफिस में 500 व 1000 के नोटों को लोगों ने अपने खाते में जमा कराया. बैंक ने आरबीआइ के निर्देश के अनुसार बड़े नोटों के एवज में एक्सचेंज करना बंद कर दिया है. वहीं एक हजार का नोट बाजार में पूरी तरह बैन हो गया है. जबकि 500 के नोट अभी भी चुनिंदा जगहों पर प्रचलन में है. हालांकि पहले की अपेक्षा दिनो दिन भीड़ में कमी आ गयी है. लेकिन एटीएम में भीड़ कायम है. अब खाते और अॉन लाइन ही अधिकांश लेन-देन हो रहे हैं.
दो दिन रहेगी छुट्टी: बैंकों में महीने का चौथा शनिवार होने के कारण 26 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे जबकि 27 को रविवार है. अब लोगों को सोमवार को बैंकिंग सेवा का लाभ मिल सकेगा. इन दो दिनों में लोगों का सहारा एटीएम ही बनेगा.
खुलेगा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का बैंक खाता : केंद्र सरकार के निर्देश पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का खाता खोलने का निर्देश दिया है. दोनों मंत्रालय के अधिकारियों ने बैंकों से कहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में श्रमिकों, मजदूरों और अधिकारियों का वेतन भुगतान होता है. ऐसे में असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों की पहचान करते हुए उनका खाता खोलने को कहा गया है. यह कहा गया है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का खाता बैंकों में नहीं है. इसके लिए जीरो बैलेंस एकाउंट खोलने की सुविधा दी जाये, ताकि उनके खातों में प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण (डीबीटी) से सैलरी का पैसा दिया जा सके. बैंक प्रबंधन को इसे प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.
एनपीए अकाउंट में लिये जायेंगे पुराने नोट
बैंकों में ऋण खातों में कर्ज धारकों से पुराने नोट लिये जा रहे हैं. नोटबंदी के बाद भी कर्ज चुकाने के लिए यह सुविधा दी गयी है. अधिकतर बैंकों ने इस संबंध में अपने ग्राहकों, खाताधारकों को एसएमएस और अन्य जरिये से कर्ज चुकाने के लिए पुराने नोटों के इस्तेमाल संबंधी मेसेज भी भेजा है. मेसेज में कहा गया है कि ग्राहक ओवरड्राफ्ट, एनपीए एकाउंट में पांच सौ और एक हजार रुपये का नोट जमा कर सकते हैं. यह सिर्फ बकाये की राशि तक ही सीमित है. इसके लिए खाताधारकों को अपनी पहचान और केवाइसी फार्म भी देने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement