वहीं देवघर स्थित टावर चौक पर झामुमो नेता व पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, केंद्रीय महासचिव मो नौशाद व देवघर नगर अध्यक्ष सुरेश साह जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि किसी भी हालत में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस संशोधन को सरकार वापस ले.
वहीं जो स्थानीयता नीति बनायी गयी है, वह 1932 के खतियान के आधार पर बनाकर लागू हो. जब तक सरकार संशोधन वापस नहीं लेती है तब तक झामुमो आंदोलन जारी रखेगा. क्योंकि इससे आदिवासियों व मूलवासियों का हित जुड़ा है. उधर, साहिबगंज में केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, गोड्डा में जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, जामताड़ा में केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल और पाकुड़ में जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने मशाल जुलूस की अगुवाई की. वहीं दुमका में जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और मशाल जुलूस निकाला. इसके अलावा संताल के कई प्रखंडों में भी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया, जिसमें तालझारी में प्रखंड सचिव शाहजहां, उधवा में प्रखंड में नुरुल इस्लाम व रजाउल हक, बरहरवा में पूर्व विधायक अकिल अख्तर के भतीजे मो मुसब्बर ने नेतृत्व किया.