देवघर: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आयकर, सेंट्रल एक्साइज (केंद्रीय उत्पाद), डाक विभाग सहित तमाम केंद्रीय कर्मियों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर रहे. देर शाम उनका हड़ताल समाप्त हो गया.
इस दौरान बाजला चौक के समीप आयकर कार्यालय व सेंट्रल एक्साइज के कार्यालय सहित आरमित्र के सामने प्रधान डाकघर में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा.
इस कारण जहां देश को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. वहीं जिले में कामकाज ठप रहने से आम लोग पिछले कुछ दिनों से बुरी तरह से परेशान रहे. आयकर कर्मियों की ओर से हड़ताल का नेतृत्व कंफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लॉयीस एंड वर्कर्स (बिहार-झारखंड) के सह सचिव मिथिलेश कुमार व आयकर कर्मचारियों के फेडरेशन, देवघर के शाखा सचिव सुदामा यादव कर रहे थे. जबकि हड़ताल में डाककर्मियों का नेतृत्व नेशनल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, सचिव पी थ्री अजित कुमार, पी-फोर के सचिव ब्रह्नादेव साह, जीडीएस के सचिव केपी देव कर रहे थे.
डाककर्मियों ने हड़ताल को बताया ऐतिहासिक : डाककर्मियों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को ऐतिहासिक बताया. इस अवसर पर नेशनल यूनियन के श्री यादव ने कहा संताल परगना के छहों जिलों में तमाम डाककर्मी हड़ताल पर रह कर सरकार की पूंजीवादी नितियों के खिलाफ आक्रोश जताया व तमाम कर्मचारी समूह एक व्यक्ति के रूप में रह कर सरकार के खिलाफ संघर्षरत रहे. हड़ताल का प्रमंडल में के डाक विभाग व आरएमएस में व्यापक असर दिखा. हड़ताल में उपरोक्त नेताओं के अलावा डाक कर्मी रवि कुमार, अजय रंजन, बलदेव देव, रामानंद झा, जर्नादन कुमार, रमाशंकर तिवारी, सुरेंद्र यादव, वासुदेव राव, बच्चन सिन्हा, पिंटु कुमार आदि ने सक्रियता दिखायी.