परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों एवं बीइइओ को आवश्यक गाइड लाइन उपलब्ध करायी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को 17 नवंबर तक सीट प्लान के साथ सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है.
प्रथम पाली में दिन के 10 बजे से दिन के 12.30 बजे तक आयोजित कक्षा एक से पांच तक की परीक्षा में 7869 परीक्षार्थी शामिल होंगे. द्वितीय पाली में अपराह्न 1.30 बजे से 4 बजे तक आयोजित कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षा में 9658 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी केंद्रों पर मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा. केंद्राें पर चौबीस परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की ड्यूटी लगायी गयी है.