Advertisement
नोट बंदी से दवा दुकानदारों में असमंजस, मरीजों को परेशानी बड़े नोट स्वीकार्य नहीं, चेक व अॉनलाइन दान की व्यवस्था
देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर पर भी नोट बंदी का असर पड़ा है. श्रद्धालुओं की संख्या में जहां कमी आयी है, वहीं मंदिर में दान से आय भी घटी है. क्योंकि श्रद्धालुओं के पास 500-1000 का नोट रहने पर उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रभारी पदाधिकारी बिंदेश्वरी झा […]
देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर पर भी नोट बंदी का असर पड़ा है. श्रद्धालुओं की संख्या में जहां कमी आयी है, वहीं मंदिर में दान से आय भी घटी है. क्योंकि श्रद्धालुओं के पास 500-1000 का नोट रहने पर उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रभारी पदाधिकारी बिंदेश्वरी झा ने बताया कि जब से नोट बंदी का निर्णय आया है, तभी से मंदिर में बड़े नोट नकद दान स्वरूप लेने को मना कर दिया गया है. वैसे बाबा मंदिर का बैंक अकाउंट है.
बाबा मंदिर का अपना वेबसाइट भी है. जिसके जरिए बैंक अकाउंट में अॉनलाइन दान देने की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि बाबा मंदिर में चेक के माध्यम से अधिकांश लोग दान देते हैं इसलिए कोई परेशानी नहीं है. रही बात रोजमर्रा के मुंडन, संस्कार व अन्य मंदिर में अनुष्ठान के लिए जो शुल्क श्रद्धालुओं से लिया जाता है, वह नॉमिनल है. मंदिर के दान की राशि का किसी भी तरह से एक्सचेंज नहीं हो, इसके लिए कड़े निर्देश मंदिर कर्मियों को दिये गये हैं.
दानपात्र खुलने पर पता चलेगा बड़े नोट कितने आये
मंदिर प्रभारी ने कहा कि मंदिर के दानपात्र में अधिकांश 100 से नीचे की दान की राशि निकलती है. 500-1000 के बहुत कम नोट ही निकलते हैं. हर सप्ताह दान पात्र खुलता है. इस बार दान खुलेगा तब पता चलेगा कि बड़े नोट कितने आये. वैसे मंदिर की आय-व्यय व दान की राशि पर प्रशासन पैनी निगाह रख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement