देवघर: देश भर में दूसरी बार राष्ट्रीय लोक अदालत 12 अप्रैल को लगायी जायेगी. सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. इसके पहले मेगा लोक अदालत का आयोजन 25 मार्च से 29 मार्च तक किया जायेगा.
इसमें हजारों मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया जायेगा. पहली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को देखते हुए देश में दूसरी बार व्यापक पैमाने पर यह अदालत लगने की तैयारी की जा रही है. कोर्ट परिसर के कांफ्रेंसिंग हॉल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. जिला जज ने सबों को अपने-अपने विभाग से संबंधित मुकदमों का निबटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिला जज पंकज श्रीवास्तव के अलावा, प्राधिकार के सचिव डीसी मिश्र, न्यायिक दंडाधिकारी एमसी नारायण,एसडीओ जय ज्योति सामांता, एनडीसी राजेश प्रजापति, वन विभाग के मोहन सिंह, टेलीफोन विभाग के संजय कुमार,डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसे सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार करने तथा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.