देवघर: अज्ञात वाहन के धक्के से सकरुलर रोड पर डीसी आवास के समीप बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी अरुण कुमार (22) गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद काफी देर तक वह घटनास्थल पर पड़ा रहा.
नगर थाने के एएसआइ विजय कुमार मंडल भोजन के लिये उस होकर प्राइवेट बोलेरो वाहन से अपने डेरा बरमसिया जा रहे थे.
घायल युवक पर उनकी नजर पड़ी तो इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोट लगने व काफी खून बहने की बात कही. गंभीर हालत देख कर अस्पताल के डॉक्टर ने अरुण को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. अस्पताल से रेफर करने के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण घायल को बाहर ले जाने में करीब आधे घंटे से अधिक विलंब भी हुआ.