यूनिवर्सिटी सूत्रों से जानकारी के अनुसार परीक्षा नियंत्रक ने विभागीय कार्यालय से संपर्क किया तो परीक्षा से संबंधित रजिस्ट्रेशन व आवेदन फार्म ससमय यूनिवर्सिटी न भेजे जाने के कारण समस्या उत्पन्न होने की बात बतायी गयी. इस पर परिजनों ने फार्म भरे जाने के समय जमा लिये गये पैसों की रसीद दिखायी गयी. इसके बाद भी छात्र व उनके परिजन नहीं माने.
उन्होंने वाइस चांसलर से मिल कर उन्हें समस्या से अवगत कराया. मगर आश्वासन देकर उन्हें विदा तो कर दिया गया. लेकिन ठोस रास्ता नहीं निकल पाने से छात्र-छात्राअों में अब भी मायूसी छायी हुई है. उल्लेखनीय है कि देवघर कॉलेज में पीजी फाइनल इयर के 22 में से चार-पांच छात्रों को अब भी एडमिट कार्ड नहीं मिल सका है. यदि 12 नवंबर की सुबह तक कार्ड नहीं मिला तो वे परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे. इस बीच अब यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रबंधन के रहम पर छात्रों का भविष्य टिका है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन से इस मामले में पुष्टि नहीं हो सकी है.