सारठ : सारठ प्रखंड के अमर शहीद गणेश पांडे के स्मारक निर्माण का अंतत: मंगलवार को शुरू हो गया. स्मारक की नींव शहीद गणेश पांडे की मां मणिमाला देवी ने रखी. इस संबंध में छात्र युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रताप तिवारी ने बताया कि यह बहुत दुखद एहसास था कि सारठ के शहीद के स्मारक का इतने वर्षों के बाद भी निर्माण नहीं हो सका था.
27 अक्तूबर को प्रभात खबर मे इस पर खबर प्रकाशित हुई थी. आखिकार 12 वर्षों के बाद स्मारक निर्माण को लेकर पहल की गयी. स्मारक के लिए एक समिति का गठन किया गया है. स्मारक निर्माण जन सहयोग से कराया जायेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय, मुखिया जयकुमार सिंह, प्रताप तिवारी, सिद्वार्थ तिवारी, सोभन तिवारी, अमित पांडे ,दशरथ पांडे,चंदन तिवारी, वसीम , मनोज सिंह,अशोक कुमार लाल, द्वतीय कृष्ण सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
विधायक मद से मिलेगी राशि: कृषि मंत्री स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने स्मारक निर्माण पर खुशी जताते कहा कि वे इसके लिए अपने विधायक मद से दो लाख पांच रुपये की राशि को स्वीकृति दिला चुके हैं. दस नवंबर को स्मारका का का विधिवत शिलान्याश किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि स्मारक निर्माण का वे स्वागत करते हैं.