मामले की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति के सचिव रामदेव प्रसाद दास, अरविंद कुमार, रामलखन राम, संजय कुमार सिंह, धर्मराज कुमार, अमरनाथ दास समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे और विरोध जताना आरंभ किया. दोषियों को दंडित करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने, स्थायी तौर पर सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की.
Advertisement
फिर आंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
देवघर: नगर थानांतर्गत बाइपास सर्कुलर रोड के समीप आंबेडकर चौक पर लगे डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को फिर असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी होते ही अहले सुबह से ही डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति सहित अन्य संगठनों के सदस्य वहां पहुंचने लगे. देखते-देखते 10 बजे तक उक्त स्थल पर […]
देवघर: नगर थानांतर्गत बाइपास सर्कुलर रोड के समीप आंबेडकर चौक पर लगे डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को फिर असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी होते ही अहले सुबह से ही डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति सहित अन्य संगठनों के सदस्य वहां पहुंचने लगे. देखते-देखते 10 बजे तक उक्त स्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. पहले लोगों ने वहीं शांतिपूर्ण धरना आयोजित कर विरोध जताया. फिर कार्रवाई की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक सर्कुलर रोड को जाम कर दिया.
उधर घटना की जानकारी होते ही एसडीओ सुधीर गुप्ता सहित एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, सीओ शैलेश कुमार सिन्हा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. विरोध जता रहे लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया. काफी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया गया. इस दौरान डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति के सचिव रामदेव प्रसाद दास द्वारा एक लिखित शिकायत भी नगर थाना प्रभारी को दी गयी. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया नगर थाना में चल रही थी.
थाने में शिकायत दर्ज
थाना प्रभारी को दिये आवेदन में जिक्र है कि 19 मार्च को भी असामाजिक तत्वों द्वारा आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गयी थी. 20 मार्च को घटना के विरोध में प्रदर्शन हुआ था, तत्पश्चात नगर थाना में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कांड संख्या 170/16 भादवि की धारा 153(4), 427, 434 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त कांड के सही अनुसंधान नहीं होने के कारण पुन: असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर साहब की प्रतिमा की अंगूली तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. बार-बार महापुरुष की प्रतिमा को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने से अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ सभी अनुयायी अपमानित महसूस कर रहे हैं. पूर्व के कांड का सही अनुसंधान करने के साथ इस घटना को लेकर नया मामला दर्ज कर दोषी को चिह्नित की जाय और कार्रवाई की जाय. अन्यथा आंबेडकर अनुयायी आंदोलन को बाध्य होंगे.
कई संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
आंबेडकर युवा परिवार के सूरज राज सहित अंग्रेज दास ने भी कार्रवाई की मांग की है. उन लोगों ने कहा कि दोबारा दुस्साहस करने वाले दोषी को चिह्नित कर दंडित किया जाय. अन्यथा वे सभी आंदोलन को बाध्य होंगे. लोगों ने बाबा साहब की कांस्य प्रतिमा स्थापित कराने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, स्स्थायी पुलिस प्रतिनियुक्ति की भी मांग की है. विज्ञप्ति में जयनारायण त्यागी, लिलन कुमार भारती, दिलीप वर्णवाल, सौरभ सुमन, प्रकाश महथा, अनिल दास, प्रमोद दास, निशा भारती, नूतन राज व नकुल दास समेत अन्य के नाम हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement