इसके बाद उड़ी हमले के अलावा सीमा की सुरक्षा व सैन्य कार्रवाई में शहीद हुए वीर सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा व श्रद्धांजलि दी गयी. विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल वाकई में लौह पुरुष थे जो अपने दृढ़ निश्चय पर हमेशा अडिग रहा करते थे. उनकी याद में विशाल प्रतिमा बनायी जा रही है जो प्रशंसनीय है. मुख्य अतिथि विधायक नारायण दास ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्र के प्रति समर्पित थे जिन्हें कृतज्ञ राष्ट्र कतई भूला नहीं सकता है.
पंकज पचेरीवाला की ओर से बच्चों को अल्पाहार दिया गया. कार्यक्रम के अंत में फूलझड़ी व पटाखे जलाकर सामूहिक दीवाली मनायी गयी. धन्यवाद ज्ञापन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव नरेंद्र कुमार झा तथा संचालन पूर्व शाखा सचिव प्रो अरविंद कुमार झा ने किया. इस अवसर पर मधु कुमारी, सचिव केशव राम आनंद, अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष कमल चंद्र सरकार, चारू चंद्र बनर्जी, पंकज पचेरीवाल, पंकज सिंह भदौरिया, रीता चौरसिया, गोविंद गुप्ता, राजेश तिवारी, विजय पांडेय, सत्यव्रत झा, शिवचरण झा, विजय कौशिक, नरेंद्र झा, बबलू सिंह, बबली सिंह, सुधीर कुमार दुबे आदि मौजूद थे.