21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट के खातों का करें आधार सीडिंग

जिले में वार्षिक साख योजना का प्रदर्शन बेहतर, तेजी लाने का करें प्रयास हर हाल में सीडी रेशियो को 50 फीसदी तक पहुंचाये स्टैंड अप इंडिया के तहत प्रत्येक शाखा को एसटी/एससी व महिला को दें लोन देवघर : समाहरणालय स्थित विकास भवन में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला परामर्श दातृ बैंकर्स समिति(डीएलसीसी) […]

जिले में वार्षिक साख योजना का प्रदर्शन बेहतर, तेजी लाने का करें प्रयास
हर हाल में सीडी रेशियो को 50 फीसदी तक पहुंचाये
स्टैंड अप इंडिया के तहत प्रत्येक शाखा को एसटी/एससी व महिला को दें लोन
देवघर : समाहरणालय स्थित विकास भवन में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला परामर्श दातृ बैंकर्स समिति(डीएलसीसी) की बैठक हुई. इसमें बैंकों की शाखावार समीक्षा के उपरांत उन्होंने मनरेगा व स्टूडेंट एकाउंट को जल्द से जल्द आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के बाद माह के अंत में सरकार को रिपोर्ट भेजे जाने की बात कही. डीसी ने इसके अलावा प्रत्येक शाखा को स्टैंड अप इंडिया के तहत एसटी/एससी में से एक व एक महिला को ऋण मुहैया करायें. इसके लिए लाभूक को पहले ट्रेनिंग दें. एसबीआइ के आरसेटी में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को एक-एक कर ऋण मुहैया करायें.
ये थे उपस्थित :
इससे पूर्व एलडीएम डीएल राम ने विषय प्रवेश कराया. उनके अलावा डीडीसी जन्मजेय ठाकुर ने भी बैंक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर आरबीअो के कौशलेंद्र मौके कुमार, डीडीएम नाबार्ड बीएन सिंह, रामनाथ शर्मा समेत सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें