Advertisement
डीपीआर में देरी के लिए दोषी कंपनी से शो कॉज पूछने का आदेश
देवघर : डीपीसी की बैठक में मंत्री श्री पलिवार ने मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना का डीपीआर बनाने वाली कंपनी द्वारा काफी देर किये जाने की शिकायत की तो नगर विकास मंत्री श्री सिंह ने संबंधित एजेंसी से शो-कॉज पूछते हुए एक माह के अंदर डीपीआर बनाने का निर्देश देने को कहा. साथ ही अगर एक […]
देवघर : डीपीसी की बैठक में मंत्री श्री पलिवार ने मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना का डीपीआर बनाने वाली कंपनी द्वारा काफी देर किये जाने की शिकायत की तो नगर विकास मंत्री श्री सिंह ने संबंधित एजेंसी से शो-कॉज पूछते हुए एक माह के अंदर डीपीआर बनाने का निर्देश देने को कहा.
साथ ही अगर एक माह में डीपीआर नहीं बना तो कंपनी से राशि की रिकवरी होगी व एफआइआर दर्ज होगा. मंत्री श्री पलिवार ने छठ पूजा को देखते हुए देवघर व मधुपुर में तालाबों की सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव दिया, जिसे प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सीइओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने पुनासी जलाशय योजना के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्य बेहद घटिया हो रहा है. इससे डैम कभी भी टूट सकता है. इस मामले में केंद्रीय टीम से गुणवत्ता की जांच का निर्णय लिया गया.
देवीपुर एएनएम की बरखास्तगी का निर्णय : बैठक में एक सदस्य ने देवीपुर प्रखंड के पथलचप्टी स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम की उपस्थिति नियमित नहीं रहने की शिकायत की. बैठक में ही मंत्री के निर्देशानुसार डीसी ने फोन कर देवीपुर बीडीओ को पथलचप्टी स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के लिए भेजा. देवीपुर बीडीओ ने बैठक के दौरान ही निरीक्षण में केंद्र बंद पाया व एएनएम अनुपस्थित थी. साथ पहले भी लोगों ने यहा केंद्र नियमित नहीं खुलने की शिकायत की. बीडीओ ने एसएमएस से डीसी को पूरी रिपोर्ट भेज दी. बैठक के दौरान ही पथलचप्टी की एएनएम को बरखास्त करने का निर्णय पारित किया गया. स्कूलों में वितरण किये गये पोशाक की गुणवत्ता पर सवाल उठाये जाने पर डीएसइ को जांच का निर्देश दिया गया.
सारठ से हटेगा शिलान्यास का बोर्ड: बैठक के दौरान सारठ की जिप सदस्य पिंकी कुमारी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अनटायड फंड से उनके द्वारा पिडारी, कैराबांक, बेहरा व बकी गांव में अनुशंसा की गयी पीसीसी रोड का शिलान्यास कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा कर दिया गया.
शिलान्यास बोर्ड में जिप सदस्य का नाम नहीं है व कार्यक्रम की सूचना भी उन्हें नहीं दी गयी. पिंकी कुमारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने शिलापट को हटाकर पुन: नया शिलापट लगाने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया, साथ ही उक्त शिलापट में जिप सदस्य का भी नाम रहेगा. बैठक में संतोष पासवान ने जब रोहिणी-अंधरीगादर रोड में पुलिया की जांच की भी मांग रखी तो डीसी ने कहा कि इसकी निगरानी जांच की अनुशंसा कर दी गयी है. बैठक में डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी जनमजेय ठाकुर, मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, सीइओ संजय कुमार सिंह आदि थे.
देवघर में 25 हजार व मधुपुर में छह हजार कार्ड का पहले चरण में होगा वितरण
देवघर. सर्किट हाउस में जिला 20 सूूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रभारी मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से श्रम मंत्री राज पलिवार उपस्थित रहे. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब तक सफेद कार्य का वितरण नहीं किये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी प्रकट की. कार्ड का वितरण नहीं होने से कई लोग केरोसिन प्राप्त करने से वंचित हो रहे हैं.
बैठक में डीएसओ को निर्देश दिया गया कि देवघर अनुमंडल में 25 हजार व मधुपुर अनुमंडल में छह हजार कार्ड पहले चरण में जल्द वितरण करें. बीड़ी मजदूरों के आवास आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच कमेटी बनायी गयी. श्रावणी मेले में देवघर में प्रतिनियुक्त किये गये मधुपुर के चिकित्सक को पुन: देवघर भेजने का निर्देश सीएस को दिया गया. कल्याण विभाग से जाहेरथान व कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य की गुणवत्ता की जांच का निर्णय लिया गया. सारवां प्रखंड के रक्ति पंचायत में मनरेगा कूप कार्य में अवैध निकासी की शिकायत पर जांच के निर्देश दिये गये.
बालू ओवरलोड रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी अभियंता को सड़कों पर क्षमता संबंधित सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. सदस्यों में राजा साहनी ने सरकारी भूमि का आंकड़ा बैठक में मांगा, संजीव जजवाड़े ने पुनसिया पिकेट को स्थायी रखने व पुनसिया में स्वास्थय उपकेंद्र खोलने व बिहारी ठाकुर ने बलथर पंचायत भवन निर्माध कार्य में हो रही देरी पर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव दिया. बैठक में डीसी अरवा राजकमल, 20 सूत्री उपाध्यक्ष नवलकिशोर राय, मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, सुनिता सिंह, चंद्रमौलेश्वर यादव समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement