18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर कॉलेज में 72 घंटे से जारी है तालाबंदी, कामकाज ठप

भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ छात्रों की मुहिम देवघर कॉलेज छात्र संघ व अभाविप कार्यकर्ताओं का संयुक्त आंदोलन कॉलेज में कामकाज ठप, आर्थिक नाकेबंदी जारी कुलाधिपति एवं कुलपति से उच्चस्तरीय जांच की मांग नगर थाना से सुरक्षा की गुहार देवघर : देवघर कॉलेज में कथित तौर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता के विरोध में कॉलेज छात्र […]

भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ छात्रों की मुहिम
देवघर कॉलेज छात्र संघ व अभाविप कार्यकर्ताओं का संयुक्त आंदोलन
कॉलेज में कामकाज ठप, आर्थिक नाकेबंदी जारी
कुलाधिपति एवं कुलपति से उच्चस्तरीय जांच की मांग
नगर थाना से सुरक्षा की गुहार
देवघर : देवघर कॉलेज में कथित तौर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता के विरोध में कॉलेज छात्र संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले 72 घंटे से तालाबंदी जारी है. तालाबंदी की वजह से कॉलेज में सभी प्रकार का कामकाज ठप है. दाखिला, रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को चक्कर लगाना पड़ रहा है. सोमवार को भी कॉलेज छात्र संघ के प्रतिनिधियों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए कामकाज को ठप रखा. विरोध व हंगामा के दौरान प्राध्यापक व कर्मी नदारद थे.
कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बिसमभर कुमार ने कहा कि कॉलेज में प्राचार्य के पद पर कुलपति द्वारा कथित रूप से अनियमितता के आरोपित व्यक्ति को बैठा दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
उस व्यक्ति को अपने कार्यकाल के अंतिम समय में कोई भी बड़ा वित्तीय लेनदेन का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से कॉलेज में आर्थिक नाकेबंदी की है. छात्र संघ के प्रतिनिधियों एवं अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कुलपति एवं कुलाधिपति से आर्थिक घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. छात्र प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को डर है कि छात्र नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर छात्र प्रतिनिधियों एवं अभाविप कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें