देवघर. दीपावली में पटाखों की दुकान व गोदामों में लापरवाही के कारण अक्सर घटनाएं घटती रहती हैं. देवघर में भी थोक विक्रेताओं ने अभी से पटाखों का स्टॉक कर लिया है. इसकी सुरक्षा व सतर्कता को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में ऐसी किसी भी घटना की आशंका को देखते हुए सतर्कता के लिए देवघर क्षेत्र के 23 थोक लाइसेंसी पटाखा व्यवसायियों को नोटिस जारी किया है.
साथ ही 27 अक्तूबर को अनुमंडल कार्यालय में बैठक रखी गयी है. नोटिस में एसडीअो ने व्यवसायियों से उनके द्वारा बेचे जाने वाले पटाखों का किस स्थान पर भंडारण किया गया है, इसकी जानकारी मांगी है. इसके अलावा कितनी मात्रा में उनके द्वारा भंडारण किया जाता है, सुरक्षा के क्या-क्या मानक अपनाये गये हैं आदि की भी जानकारी मांगी गयी है.