तीनों गिरफ्तार चालक भेजे गये न्यायिक हिरासत में जेल
Advertisement
सफेद पत्थर की अवैध उगाही मामले में प्रथमिकी दर्ज
तीनों गिरफ्तार चालक भेजे गये न्यायिक हिरासत में जेल पत्थर भूटान ले जाने की थी योजना जांच में सामने आये कई तथ्य जसीडीह : अवैध रूप से सफेद पत्थर से लदे बरामद तीन ट्रक मामले में जसीडीह पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने दो ट्रक चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. […]
पत्थर भूटान ले जाने की थी योजना
जांच में सामने आये कई तथ्य
जसीडीह : अवैध रूप से सफेद पत्थर से लदे बरामद तीन ट्रक मामले में जसीडीह पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने दो ट्रक चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बीते शुक्रवार की सुबह जसीडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टाभाघाट मोड़ के पास छापेमारी कर अवैध पत्थर लदे तीन ट्रक व दो चालक को हिरासत में लिया गया था. घटना को लेकर जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि पत्थर माफिया खैरा गरही से सफेद पत्थर भूटान ले जा रहा था.
इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. इसी के आधार पर शुक्रवार को जसीडीह पुलिस ने जसीडीह होकर गुजरने वाली सभी रास्ते को सील कर जांच पड़ताल की और टाभाघाट मौड़ के पास एएसआई ब्रह्मदेव प्रसाद और आरपी तिवारी ने तीन ट्रक को जब्त किया. ट्रक नंबर एनएन 01 के 4411, एनएल 01 के 4661 और जेएच 11एच 5261 को थाना लाया गया.
जमुई खनन पदाधिकारी से जांच कराये जाने पर पता चला कि लगभग तीन साल पहले ही इस खदान का खनन पट्टा समाप्त कर दिया गया था. पुलिस ने गिरीडीह जिला के तीनों ट्रक मालिक व चालक- मुहम्द इस्लाम और सुरेंद्र यादव के खिलाफ पत्थर चोरी व नकली कागजात प्रस्तुत करने के जुर्म में कांड संख्या 247/16 के तहत मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement