गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में प्रतियोगिता का आयोजन
Advertisement
दीप सजाओ में निराला एवं रंगोली में कलाम हाउस ने मारी बाजी
गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में प्रतियोगिता का आयोजन देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में छात्र-छात्राओं के बीच इंटर हाउस दीप सजाओ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दीप सजाओ प्रतियोगिता में निराला हाउस के श्वेत व प्रणव ने पहला स्थान, पाणिनी हाउस की साक्षी व विश्वदीप ने दूसरा एवं […]
देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में छात्र-छात्राओं के बीच इंटर हाउस दीप सजाओ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दीप सजाओ प्रतियोगिता में निराला हाउस के श्वेत व प्रणव ने पहला स्थान, पाणिनी हाउस की साक्षी व विश्वदीप ने दूसरा एवं टैगोर हाउस के शुभव्रत, आस्था एवं सिद्धार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा पांच से सातवीं तक के छात्रों के बीच इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कलाम हाउस के पल्लवी, सुप्रिया, रिया, अदिति एव रिया नयन ने पहला स्थान, पाणिनी हाउस के मनस्वी, श्रुति, सुष्मी व वैष्णवी ने दूसरा स्थान एवं निराला हाउस के मानसी,
शैलप्रभा, प्रिया, आस्था व प्रिया रंजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. निराला हाउस के कुणाल, अक्षुण्ण, प्रीतम एवं सौरभ सुमन को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया. साथ ही आविष्कार क्विज के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग एक से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया. प्राचार्य रमेशचंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता आगे बढ़ाने एवं ज्ञान वृद्धि के लिए सशख्त माध्यम है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद कुमार ठाकुर, प्रसून कुमार दास गुप्ता, रत्ना सिन्हा, ममता सिन्हा, राजरानी, विपीन सिंह, शिवशंकर साह की भूूमिका काफी सराहनीय रही.
इधर डीएवी नेशनल स्पोटर्स मीट 2016 जो हजारीबाग के विभिन्न स्थलों पर 16 से 24 अक्तूबर के बीच होने जा रहा है़ इसमें गीता देवी डीएवी स्कूल के छात्र छात्राओं की अलग अलग टीमें खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी़ स्कूल के प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने सभी खिलाडियों को सफलता की कामना की है़ इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर ने दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement