Advertisement
इलाके में सक्रिय है वाहन लूटने वाला गिरोह
इसी माह पहले सप्ताह में सारठ के समीप लूट लिया था चावल लदा ट्रक देवघर : संताल परगना क्षेत्र में ही वाहन लूटने वाला गैंग सक्रिय है. उक्त गिरोह का सदस्य हथियार का भय दिखा कर वाहनों को रोकता है और चालक को नशा खिला कर गाड़ी लूट लेता है. बाद में चालक का हाथ-पैर […]
इसी माह पहले सप्ताह में सारठ के समीप लूट लिया था चावल लदा ट्रक
देवघर : संताल परगना क्षेत्र में ही वाहन लूटने वाला गैंग सक्रिय है. उक्त गिरोह का सदस्य हथियार का भय दिखा कर वाहनों को रोकता है और चालक को नशा खिला कर गाड़ी लूट लेता है. बाद में चालक का हाथ-पैर बांध कर गिरोह सदस्यों द्वारा रास्ते में उतार कर फेंक दिया जाता है.
इसी माह पहले सप्ताह में गिरोह सदस्यों द्वारा सारठ के समीप से व दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग पर चावल लदे ट्रक को लूट लिया गया था. बाद में दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग पर हाथ-पैर बांध कर फेंके गये चालक की मौत भी हो गयी थी. दोनों घटना को लेकर सारठ व हंसडीहा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.
हालांकि इन दोनों मामलों में पुलिस अब तक सुराग नहीं खोज सकी है. इसी बीच मोहनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा स्कॉर्पियो लूट को अंजाम दिया गया. मामले में चालक को गंगवारा हाट के समीप पेड़ में बांध कर छोड़ दिया गया था
.
यह घटना भी दोनों ट्रक लूट मामले से मिलती-जुलती है. लग रहा है कि उसी गिरोह द्वरा ही स्कॉर्पियो लूट को अंजाम दिया गया होगा. इधर स्कॉर्पियो लूट को लेकर मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement