देवघर: नगर थानांतर्गत साकेत विहार मुहल्ला निवासी सुमित्र देवी को उसी मुहल्ले के प्रभात तिवारी व पंकज सिंह ने गुरुवार देर रात में गोली मार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल सुमित्र देवी को रात में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने सुमित्र की हालत खतरे से बाहर बतायी है. गोली उसके दाहिने हाथ के पंजा के पास लगी है.
मामले को लेकर दोनों आरोपितों के खिलाफ नगर थाने में कांड संख्या 70/14 भादवि की धारा 326, 307, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. घायल महिला का कहना है कि रात को खाना खाने के बाद घर में सो रही थी. अचानक देर रात में प्रभात व पंकज ने आकर दरवाजा पीटा. दरवाजा खोल कर बाहर निकली तो पुत्र मनीष के बारे में उनलोगों ने पूछताछ की.
इसके बाद प्रभात ने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी. घटना के बाद दोनों फरार हो गये. हो-हल्ला सुन कर आसपास के लोगों ने सुमित्र को सदर अस्पताल लाया. मामले की जानकारी होने पर सदल-बल एसडीपीओ अनिमेष नैथानी घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से उन्होंने एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया. उधर शुक्रवार दोपहर में दोनों आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट के निर्देश पर दोनों को तत्काल न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है.