Advertisement
मंदिर गली में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
देवघर: बाबा मंदिर के समीप शिवगंगा लेन मंदिर गली स्थित दुकानों में बुधवार देर रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. घटना में करीब डेढ़ दर्जन माला-बद्धी, बरतन, खिलौना व पेड़ा दुकान जल कर राख हो गया. अगलगी से इन दुकानों की करीब 75 से 80 लाख की संपत्ति जल कर […]
देवघर: बाबा मंदिर के समीप शिवगंगा लेन मंदिर गली स्थित दुकानों में बुधवार देर रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. घटना में करीब डेढ़ दर्जन माला-बद्धी, बरतन, खिलौना व पेड़ा दुकान जल कर राख हो गया. अगलगी से इन दुकानों की करीब 75 से 80 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. दुकानदारों व आसपास के लोगों के अनुसार, घटना रात के वक्त की होने की वजह से करीब एक घंटे देर से अग्निशमन विभाग की दमकल घटनास्थल पर पहुंची.
तब तक इन दुकानों के अधिकांश सामान जल चुके थे. इन दुकानों में कैसे आग लगी, इसके स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. किसी का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. वहीं कोई बता रहा है कि बगल में जलाये गये कचरे की चिनगारी से आग लगी होगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी भयावह थी कि इलाके में कुछ भी हो सकता था. पहले स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, किंतु सफल नहीं होने पर अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया.
बाद में दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी सहित नगर थाना गश्तीदल भी पहुंची और आग को बुझाया गया. अगर समय रहते आग पर नहीं काबू पाया गया होता तो और भी दुकानें जल सकती थीं. साथ ही बगल मुहल्ले में भी स्थिति भयावह हो सकती थी. समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है. घटना में किसी के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
किनकी दुकानें जली
मिली जानकारी के मुताबिक, सुशील शृंगारी की चूड़ी दुकान, अशोक प्रसाद की चूड़ी दुकान, सूरज राउत की पीतलवाना दुकान, विनोद कुमार की पेड़ा दुकान, तपेशानंद माथुर की पेड़ा दुकान, बेबी देवी की माला-बद्धी दुकान, पवन केसरी की पेड़ा दुकान, सुनील माथुरी की पेड़ा दुकान, छोटू का खिलोना दुकान, प्रभुशंकर द्वारी की बरतन व पीतलवाना दुकान, पवन केसरी की पेड़ा दुकान, बबलू माथुरी की पीतलवाना दुकान, आरके शर्मा की माला-बद्धी दुकान, दीपक राउत की माला-बद्धी दुकान, राजू राउत की पेड़ा दुकान, रंजीत पासवान की पेड़ा दुकान, सुधीर राउत की पेड़ा दुकान, विनेश माथुरी की पेड़ा दुकान व विपुल कुमार की पेड़ा दुकान घटना में जल गयी. दुकानदारों ने जिला प्रशासन सहित सरकार से मुआवजे की मांग की है.
इधर, घटना की जानकारी होते ही मंत्री राज पलिवार सहित अन्य भी घटना का जायजा लेने पहुंचे.
मिले मुआवजा : डा सुरेश
शिवगंगा तट स्थित शिवगंगा लेन में डेढ़ दर्जन दुकानों में लगी भीषण आग से लाखों की परिसंपत्ति जल कर राख हो गयी. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज ने इस घटना पर दुख प्रकट करते जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि निगम में जारी हड़ताल के कारण जमा हुई गंदगी को जलाने के चक्कर में यह आग लगी. यदि गंदगी नहीं रहती तो घटना नहीं होती. अग्नि कांड से दुकानदारों को भारी क्षति हुई है. उनके सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है.
जद यू ने भी की मुआवजा देने की मांग
जनता दल युनाइटेड के जिला अध्यक्ष सतीश दास शिवगंगा लेन में बुधवार देर रात्रि को लगी भीषण आग से पीड़ित दुकानदारों से मिले. दुकानदारों की लाखों की आर्थिक क्षति को देखते हुए झारखंड सरकार से तत्काल सभी दुकानदारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. मौके पर जद यू प्रदेश सचिव त्रिवेणी वर्मा, विकास मिश्रा, विक्की झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement